श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उपकारागृह में किया कीर्तन का आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उपकारागृह में किया कीर्तन का आयोजन
X

निम्बाहेड़ा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या शुक्रवार को उप कारागृह निम्बाहेड़ा पर भारत माता सेवा समिति के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए संयोजिका अंजू बाबेल ने बताया कि उपकारागृह के जेलर युवराज सिंह एवं जेलकर्मियों की मौजूदगी में जेल के कैदियों ने समिति के सदस्यों के साथ भजन कीर्तन का आनंद लिया।

इस दौरान सभी ने गोविंदा आला रे, बांस की बांसुरिया पर, नंद घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी आदि भजनों के साथ भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाए तथा भक्तिमय वातावरण के मध्य भगवान श्री कृष्ण की आरती की एवं महाभोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया।

Next Story