चित्तौड़गढ़ में संत रैदास जी की 649वीं जयंती पर होगा भव्य सत्संग और महाप्रसादी समारोह

चित्तौड़गढ़ । संत शिरोमणि गुरु रैदास जी महाराज की 649वीं जयंती के अवसर पर 30 जनवरी 2026 को संत रैदास पैनोरमा स्मारक मोहरमगरी घटियावली रोड चित्तौड़गढ़ में विशाल धार्मिक आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सत्संग, श्रद्धांजलि समारोह, महाप्रसादी और सांयकालीन महाआरती का आयोजन किया जाएगा।

रेगर समाज छात्रावास सेवा समिति चित्तौड़गढ़ की कार्यकारिणी बैठक में आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति सदस्य जानकीलाल रेगर उर्फ सीताराम ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संत रैदास मिशन चित्तौड़गढ़ अंतर सिंह मौर्य करेंगे। सुबह संत रैदास जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, इसके बाद संतों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया जाएगा।

दोपहर 12 बजे से आध्यात्मिक सत्संग प्रारंभ होगा, जिसमें गुरु रैदास जी के जीवन, सामाजिक समरसता और भक्ति मार्ग पर प्रवचनों के माध्यम से प्रकाश डाला जाएगा। इसके साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा। संध्या काल में महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

मेवाड़ रेगर समाज सेवा समिति की ओर से जिले के नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]

व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा

Next Story