चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसे में युवक की मौत : आधार कार्ड से हुई पहचान

चित्तौड़गढ़ । घनेत पुलिया के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात गाड़ी ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक का शरीर बुरी तरह कुचल गया और उसके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर पड़े शव को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चित्तौड़गढ़ सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए और कुछ समय के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शव को बड़ी मुश्किल से स्ट्रेचर पर रखकर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया।
पुलिस ने मृतक की जेब में मिले डॉक्युमेंट्स की जांच की, जिसमें आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला। डॉक्युमेंट्स से पता चला कि मृतक का नाम प्रेम राज (31) पुत्र सौदान गुर्जर है। वह गुर्जरों का वास, नसीराबाद, जिला अजमेर का रहने वाला था। पुलिस ने प्रेम राज के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
