गौवंश संरक्षण को लेकर संत समाज व सनातनी हिंदू समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़ । गौवंश संरक्षण की मांग को लेकर संत समाज एवं सनातनी हिंदू समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि ट्रस्ट धाम सांवलिया जी के सानिध्य में गोवंश के संरक्षण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
संत समाज ने कहा कि चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवलिया जी में प्रतिदिन लगभग एक करोड़ रुपए का चढ़ावा आता है और करोड़ों रुपए बैंकों में जमा हैं। ऐसे में सांवलिया जी में आने वाले भक्तों के चढ़ावे से गोवंश संरक्षण हेतु निरंतर सहायता दी जा सकती है।
ज्ञापन में बताया गया कि सरकार द्वारा गायों के लिए मात्र 40 रुपए प्रतिदिन की अनुदान राशि दी जाती है, जो पर्याप्त नहीं है। यदि सांवलिया जी मंदिर में आने वाले चढ़ावे का एक छोटा सा हिस्सा भी गोसेवा के लिए निर्धारित किया जाए, तो हजारों बेसहारा गायों को संरक्षण मिल सकता है।
संत समाज और सनातनी समाज ने कहा कि वे मंदिर मंडल के साथ मिलकर इस कार्य के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो गोवंश संरक्षण के समर्थन में पैदल यात्राएं भी निकाली जाएंगी। उनका कहना है कि गाय को माता कहा गया है, इसलिए उसकी रक्षा और सेवा हर सनातनी का कर्तव्य है।
