साप्ताहिक बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की

साप्ताहिक बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की
X

चित्तौड़गढ़, । साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, नगर परिषद, नगर विकास न्यास, विद्युत, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story