शिल्पग्राम में 7 सितम्बर को नाटक ‘मिथ्यासुर’ का मंचन

By - bhilwara halchal |2 Sept 2025 5:41 PM IST
उदयपुर । पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 7 सितम्बर को ‘मिथ्यासुर’ नाटक का मंचन किया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत उजागर ड्रामेटिक एसोसिएशन एवं वेद सतपथी, मुंबई द्वारा ‘मिथ्यासुर’ नाटक का मंचन रविवार 7 सितम्बर को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक प्रणय पाण्डे एवं निर्देशक अजित सिंह पालावत है। यह नाटक सत्य और भ्रम, ज्ञान और अज्ञान के बीच जटिल अंतर्संबंधों के बारे में है - खासकर जब ये राज्य और धर्म की शक्तियों द्वारा आकार लेते हैं। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Next Story
