शिविर में पहले दिन 706 एवं दूसरे दिन 313 मरीजों ने नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लिया

शिविर में पहले दिन 706 एवं दूसरे दिन 313 मरीजों ने नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लिया
X

निंबाहेड़ा निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित परिसर में हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के तत्वावधान में एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान एवं मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश आंजना एवं मातुश्री स्वर्गीय श्रीमती गोपी बाई आंजना एवं पिताश्री स्वर्गीय श्री भेरूलाल आंजना तथा बहिन स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में नेत्र रोगियों ने पहुंचकर अपना इलाज कराया। शिविर के दूसरे हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी मनोहर लाल आंजना, पूरण आंजना एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के प्रभारी डॉक्टर राजेन्द्र खाड़िया ने दीप प्रज्ज्वलित कर द्वितीय दिन ओपीडी की शुरुआत करवाई।

भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के प्रभारी डॉ राजेन्द्र खाड़िया ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 25 एवं 26 दिसंबर को शिविर में 1019 से अधिक मरीज उपचार हेतु पहुंचे, तथा शिविर के प्रथम दिन 706 व दूसरे दिन 313 मरीजों ने नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लिया। नेत्र मरीजों की जांच में कुल 401 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए नेत्र विशेषज्ञों द्वारा चयनित किया गया।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि उक्त विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिगण,युवा कांग्रेस एन, एस, यू,आई, के पदाधिकारीयों,नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्यजनों,आयुष टीम के सदस्यगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं इत्यादि द्वारा अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की जा रही है।

Next Story