सफाई कर्मचारियों को 8 माह से नहीं मिला वेतन

X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) । जिले के आकोला नगर पालिका में कार्यरत 26 सफाई कर्मचारियों को पिछले लगभग 8 माह से वेतन नहीं मिला। इसके चलते उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह सफाई कर्मचारी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे तथा उन्होंने कलेक्टर को इसकी शिकायत की। उन्होंने बताया कि आकोला में नई नगर पालिका बनी है तथा व नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों के तौर पर कार्यरत हैं पर पिछले 8 माह से उनका वेतन नहीं मिला। इसके चलते उनके परिवार के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला कलेक्टर को शिकायत कर उनका वेतन दिलाने की मांग की है।

Tags

Next Story