10 बीएलओ सुपरवाईजर राज्य स्तर पर सम्मानित

10 बीएलओ सुपरवाईजर राज्य स्तर पर सम्मानित
X

चित्तौड़गढ़, । विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम -2026 में जिले के 10 बीएलओ सुपरवाइजरों को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने राज्य स्तरीय वीसी में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राज्य के 41 जिलों से चुने गए 188 श्रेष्ठ सुपरवाइजर्स में चित्तौड़गढ़ के 10 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के आधार पर शामिल किया गया है। सम्मानित होने वालों में कपासन के एक, चित्तौड़गढ़ के 4 एवं निंबाहेड़ा के 5 बीएलओ सुपरवाइजर शामिल हैं।

सम्मानित सुपरवाइजर में कपासन से गिरधारी लाल जाट, चित्तौड़गढ़ से ज्योति सुराणा, हेमचंद सोनी, झूला कुमारी लोढ़ा, हेमराज कुमावत, तथा निंबाहेड़ा से घनश्याम कादेडा, दिनेश कुमार काबरा, आत्माराम पाटीदार, निर्भयराम धाकड़ और गोपाललाल धाकड़ शामिल हैं। जिले में इन सुपरवाइजर ने अपने कार्यक्षेत्र में मतदान सूची के डिजिटाइजेशन और सत्यापन कार्य को सबसे तेज गति से पूरा किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस अवसर पर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सुपरवाइजर ने समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ जो कार्य किया है प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन बड़ी उपलब्धि है और टीम की सक्रियता स्पष्ट झलकती है। राज्य स्तरीय वीसी के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने भी इन सुपरवाइजर का अभिनंदन कर उन्हें जिले की उपलब्धि का आधार बताया। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ की फील्ड टीम ने जिस अनुशासित और निरंतरतापूर्ण तरीके से पुनरीक्षण कार्य किया है, उसी का परिणाम है कि आज 10 सुपरवाइजर राज्य स्तर पर सम्मानित हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की एसआईआर कार्यों की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदाता मैपिंग प्रतिशत को और बेहतर किया जाए ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता का सही-सटीक विवरण सुनिश्चित हो सके।

वीसी के दौरान कपासन ईआरओ राजेश सुहालका के द्वारा राज्यस्तर पर पीपीटी के माध्यम से श्रेष्ठ मैपिंग प्रतिशत पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। कपासन जिले की पहली शत प्रतिशत कार्य करने वाली विधानसभा है। मुख्य जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनके प्रयासों को राज्य की अन्य विधानसभाओं के लिए अनुकरणीय बताया ।

उन्होंने कहा कि शिफ्ट, मृत, दोहरी प्रविष्टि तथा अनुपस्थित मतदाताओं से संबंधित जानकारी को पूर्ण पारदर्शिता और सत्यापन के साथ अपडेट किया जाए। महाजन ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फील्ड में होने वाली कमी की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story