11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

निम्बाहेडा। 11 वें अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित अहिल्याबाई होल्कर डॉम में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी की विशेष उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, वरिष्ठ नेता डॉ. जे.एम.जैन, प्रशिक्षु उपखण्ड अधिकारी सुभाष भांभु, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव, तहसीलदार घनश्याम जरवार, नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटुमरा, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, भाजपा योग दिवस विधानसभा संयोजक उमेश तोतला आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने विशाखापट्टनम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण देखा व योग पर उनके द्वारा दिए गए सन्देश को सुना।
इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्ष पूर्व योग को वैश्विक मंच पर जो प्रतिष्ठा दिलाई, इसके लिए हम सभी उनके आभारी है। आज दुनिया के 193 से अधिक देश भारत की इस सांस्कृतिक परंपरा से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि भारत की प्राचीन परंपरा की पहचान योग विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है तथा आज देश पुनः: विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
विधायक कृपलानी ने उपस्थित जनसमूह को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया कि हमें मात्र एक दिन नही अपितु योगाभ्यास को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग शरीर एवं मस्तिष्क के मध्य सामंजस्य स्थापित करने का एक शाश्वत माध्यम है, जिसके नियमित अभ्यास द्वारा मनुष्य में नवीन आत्म-चेतना का उदय होता है। इस अवसर पर विधायक कृपलानी ने उपस्थित आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के आरम्भ में विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात पतंजलि योग समिति के विक्रम आंजना के नेतृत्व में दशरथ पाटीदार, श्यामा सोलंकी एवं नगर के नन्हे योग गुरु के नाम से प्रसिद्ध अर्हम जेतावत के निर्देशन में उपस्थित जनसमूह ने प्रोटोकॉल के अनुसार प्रारंभ में ग्रीवा, स्कन्द, कटि व घुटना संचालन संबंधी चालन क्रियाऐं करते हुए खड़े होकर, बैठकर, लेटकर किए जाने वाले आसन किए तथा अन्त में नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, शीतली भ्रामरी प्राणायाम व संगीत के साथ ध्यान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग समिति की ओर से पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक कृपलानी सहित अतिथियों का उपखंड प्रशासन, नगर परिषद एवं पतंजलि योग सेवा समिति के सदस्यों द्वारा उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार योग दिवस कार्यक्रम के भाजपा नगर संयोजक के विमल जेतावत ने किया।
योग करने वालों के लिए फल एवं जूस आदि की व्यवस्था की व्यवस्था जेके सीमेंट की ओर से की गई। उपखण्ड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में क्रेता व्यापार संघ के अध्यक्ष नानालाल भूतड़ा, एवीवीएनएल एक्सईएन पी.सी.बैरवा, एईएन विपिन सेन, बीसीएमएचओ डॉ. मंसूर खान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, मनोज मालू, लक्की आहूजा, मंत्री आशीष बोड़ाना, कैलाश सेन, रतन वैष्णव, कोषाध्यक्ष नीलेश भूतड़ा दीपक अग्रवाल, संजय शर्मा, पूर्व पार्षद तरुणा गोखरू सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में नगर वासियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत मे इंफिनिटी योगा स्टूडियो एवं अटल नगर के बच्चों ने योगा की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन द्वारा सराहा गया।
भाजपा विधानसभा संयोजक उमेश तोतला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट एवं मण्डल संयोजक मधुसूदन पालीवाल, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत एवं कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़ एवं मंडल संयोजक शिवलाल धाकड़ के निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर योग किया गया। तोतला ने बताया कि पूर्वी मंडल के अरनिया जोशी, बांगरेड़ा मामादेव, ऊंखलिया, टाई, केली, गादोला, बडोली घाटा, फाचर अहिरान सहित कनेरा क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिसंती माता मंदिर कनेरा, ग्राम पंचायत मेलाना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेलाना, ग्राम पंचायत निंबोदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागेड़ा घाटा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडावली, ज्ञान ज्योति विद्यालय कनेरा, धरणीधर धर्मशाला लूणखंदा सहित आदि क्षेत्रों में उत्साह के साथ योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया गया।
