दशहरा मनोरंजन मेले में रावण दहन के साथ 11 दिवसीय अग्रसेन जन्मोत्सव संपन्न

भीलवाड़ा | अग्रवाल समाज सम्पत्ति ट्रस्ट के तत्वाधान मे अग्रवाल नवयुवक मण्डल व अग्रवाल महिला मण्डल द्वारा आयोजित 11 दिवसीय अग्रसेन जन्मोत्सव 2025 का समापन दिनांक 2 अक्टूबर को दशहरा मनोरंजन मेला व भव्य रावण दहन कार्यक्रम के साथ हुआ।
मीडिया प्रभारी अर्पित अग्रवाल ने बताया अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित हुए भव्य रावण दहन उत्सव में हजारों की संख्या में उपस्थित शहरवासियों के बीच 50 फिट ऊंचे रावण के विशालकाय पुतले सहित कुम्भकरण व मेघनाथ के 35-35 फीट ऊँचे, खर व दुषण के 25-25 फीट पुतलो का दहन किया गया। अभिमानी रावण के साथ उसके कुल के धू-धू कर जलते पुतलों से यह संदेश मिला कि असत्य पर सत्य की सदा ही विजय होती है तथा अत्याचार ज्यादा समय तक नहीं टिक सकता।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा पिछले कई वर्षों से शहरवासियों के मनोरंजन व सुविधा के लिए अग्रसेन जन्मोत्सव कार्यक्रमों आयोजनों के साथ ही रावण दहन का भव्य आयोजन किया जाता है। रावण के जलते पुतलों के साथ की गई भव्य आतिशबाजी का बच्चों से लेकर बड़े सभी आनंद उठाते हैं।
दहन से पूर्व रामलीला के कलाकारों द्वारा राम-रावण युद्ध का मंचन भी किया गया।
*मुख्य आकर्षण*
सचिव वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल ने बताया कि रावण के मुख्य आकर्षणों में घुमता मुकुट चक्र, हाथों में अंगारे उगलती तलवार, मुँह से निकलती गर्जना, नाभि में झेलते शोले आदि रहे जिन्होंने उपस्थित जनसमूह को रोमांचित किया।
महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, सचिव रितु नागौरी ने बताया कि इस अवसर पर दशहरा मनोरंजन मेले का आयोजन भी किया गया अंकुर फर्नीचर से अनिल अग्रवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष पवन खेमका, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद राय बंसल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, सहमंत्री मुकेश पाटोदिया, उपाध्यक्ष घनश्याम मुकुंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रवि नरेडी ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में फूड, हैण्डी क्राफ्ट, डिस्पले, गेम्स आदि की लगभग 50 स्टाॅलस अग्रवाल परिवारों द्वारा लगायी गई। दर्शकों ने रावण दहन के देखने के साथ-साथ खरीददारी व फास्ट फूड का भी आनन्द लिया।
ट्रस्ट महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जन्मोत्सव 2025" का आयोजन 22 सितंबर से 02 अक्टूबर तक 11 दिवसीय आयोजन में शोभायात्रा, सहभोज, सांस्कृतिक संध्या, खेलकूद स्पर्धाएं, रक्तदान शिविर, गरबा महोत्सव, रावण दहन, मनोरंजन मेला सहित बालक, बालिकाओं, महिलाओं व पुरषों के विभिन्न आयु वर्गो हेतु 50 से भी अधिक विविध आयोजन व स्पर्धाएं आयोजित की गई।
