छोटीसादड़ी क्षेत्र के 11 गांवों को मिला राजस्व ग्राम का दर्जा

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के विधायक चंद कृपलानी की अनुशंसा पर छोटीसादड़ी तहसील क्षेत्र के 11 गांवों को राज्य सरकार द्वारा राजस्व ग्राम के रूप में घोषित किए जाने पर क्षेत्र के ग्रामवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जिन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा मिला है, उनमें उम्मेदपुरा, हीरीवेरी, रामदेवजी, धोबियों का खेड़ा, धाकड़ों का संतोकपुरिया, चौकीखेड़ा, रैला, भोजपुर, प्यार जी खेड़ा, चित्रावली तथा मेघपुरा शामिल हैं।
इन गांवों को राजस्व ग्राम घोषित करने पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत, भाजपा पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, भाजपा पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लोकेश कुमावत, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित क्षेत्रवासियों ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा का आभार व्यक्त किया है। साथ ही विधायक श्रीचंद कृपलानी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके निरंतर प्रयासों एवं जनहित के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की है।
ग्रामवासियों ने कहा कि अब इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिलेगा तथा विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
विधायक कृपलानी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता गांव-गांव तक सुशासन और विकास पहुंचाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि छोटे-छोटे गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने से क्षेत्र की प्रशासनिक और सामाजिक व्यवस्थाओं में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
