12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
X

चित्तौड़गढ़। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे का सीधा प्रसारण भी होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने आज सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम को आयोजित करने के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए । डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने अधिकारियों की बैठक ली एवं आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभाव गौतम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक सहित जिला स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे ।

राज्य सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर 12 दिसंबर को राज्य और जिला स्तर पर रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा। इसके अलावा युवा सम्मेलन, रोजगार उत्सव, पंच गौरव शुभारंभ, जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम होंगे। 13 दिसम्बर को राज्य एवं जिला स्तर पर किसान सम्मेलन एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन होंगे। 14 दिसम्बर को अन्त्योदय सेवा शिविर व महिला सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी तरह 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी और राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में आयोजित होगा।

Next Story