"12 साल पुराना जमीन विवाद खत्म – सहमति से हुआ विभाजन"

चित्तौड़गढ़, । डूंगला तहसील की पालोद ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्यमंत्री श्री गौतम दक ने अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

इस दौरान ग्राम पालोद के निवासी बग़दीराम और लालुराम पुत्र माधु डांगी के बीच उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि के बंटवारे को लेकर पिछले 12 वर्षों से अधिक समय से विवाद चल रहा था। यह विवाद वर्षों से लंबित था, जिसके कारण दोनों भाइयों के बीच वैमनस्यता बढ़ रही थी और कृषि कार्य प्रभावित हो रहे थे।

ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान सहकारिता मंत्री गौतम दक की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया। अधिकारियों ने दोनों भाइयों को बातचीत की मेज पर लाने का प्रयास किया और आपसी सहमति से विवाद सुलझाने के फायदे समझाए।

सहमति से विभाजन

लंबी बातचीत और समझाइश के बाद, दोनों भाई सहमति से अपनी पुश्तैनी भूमि का बँटवारा करने पर तैयार हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर भूमि का मापन किया और नियमानुसार दोनों के हिस्से का निर्धारण किया। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई।

सहमति से हुए इस विभाजन के बाद, दोनों भाइयों को अपनी-अपनी कृषि भूमि के अलग-अलग खाते आवंटित कर दिए गए। वर्षों पुराना विवाद समाप्त हुआ। दोनों परिवारों में आपसी सौहार्द बढ़ा। अब वे अपनी-अपनी भूमि पर निर्बाध रूप से खेती कर सकेंगे।

Tags

Next Story