श्री कल्याण गौ शाला में धराया सवा क्विंटल गुड़लापसी का भोग

श्री कल्याण गौ शाला में धराया सवा क्विंटल गुड़लापसी का भोग
X

निंबाहेड़ा शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ पर मकर सक्रांति का पर्व पूरी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर ठाकुर श्री का सूर्य स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिनकी छवि देखते ही बन रही थी। श्रद्धालु अपने आराध्य के अनुपम स्वरूप को देखकर चकित होते नजर आए। इस मौके पर वेदपीठ परिसर में ठिठुरन भरी सर्दी के बीच दस विधि गंगा स्नान कराने के साथ ही कल्याण भक्तों द्वारा वेदपीठ के आचार्यो एवं बटुकों के सानिध्य में सूर्य यंत्र की पूजा करते हुए सूर्य अभिषेक किया। सूर्य उपासना कर सर्वत्र खुशहाली की कामना की। मकर सक्रांति के पावन अवसर पर ठाकुर श्री की अनुकंपा से श्री सूर्य सूक्त का अनुष्ठान करने के साथ ही सूर्य यज्ञ में यजमानों द्वारा गौघृत एवं शाकल्य की आहुति देकर भगवान भास्कर से कृपा की वर्षा करने का अनुनय आग्रह किया। श्री कल्लाजी मन्दिर पर ठाकुर जी को तिल से बने व्यंजन एवं खीचड़े का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही वैदिक विश्विद्यालय स्थित श्री कल्याण गौशाला में गायों को छप्पन भोग, हरा चारा एवं सवा क्विंटल गुड़ लापसी का भोग लगाया गया।

Next Story