सर्दी से बचाव हेतु 130 स्वेटर किए वितरित

X
By - vijay |21 Jan 2026 5:41 PM IST
चित्तौड़गढ़| सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरण प्रकल्प के अंतर्गत ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए महावीर इंटरनेशनल वीरा देशना केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा ठंड से बचाव हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनस्ती तथा राजकीय महात्मा गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय कीर खेड़ा में 130 स्वेटर वितरित किए गए। केंद्र की अध्यक्ष वीरा विनीता जैन ने बताया कि स्वेटर वीरा रितु सेठिया व अनिल सेठिया ने अपने माताजी प्रेम देवी सेठिया की पुण्य स्मृति में भेंट किये।
इस अवसर पर वीरा स्वाति छाजेड़, कोषाध्यक्ष वीरा रेखा डांगी, वीरा कल्पना मेहता, वीरा अंजू कोठारी, वीरा रेखा पोखरना, वीरा जयश्री कुदाल भी उपस्थित रहे।
Next Story
