131 यूनिट किया रक्तदान

131 यूनिट किया रक्तदान
X

निम्बाहेड़ा।लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड एवं गोविंद लाल, संजय कुमार सोनी के संयुक्त तत्वाधान में क्लब अध्यक्ष गोविंद लाल सोनी के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य एवं लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष ला. सुरेश तोतला की अध्यक्षता में हुआ। शिविर के शुभारम्भ अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों द्वारा भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीपक प्रज्वलन कर एवं मेल्विन जोंस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ। शिविर में क्षेत्र के रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कुल 131 यूनिट रक्तदान किया, जिसमें चार जोड़ों ने भी अपने जीवनसाथी के साथ रक्तदान किया। शिविर में पहुंचने पर अतिथियों का लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं गोविन्द लाल सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया, ततपश्चात विधायक कृपलानी सहित अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया तथा प्रशस्ति पत्र सौंपकर इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की।

रक्तदान शिविर के दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य ला. गोपाल नरेड़ी, ला. तेजेंद्र पाल सिंह, ला. अनिल धुत, ला. इंदर कुमार जीवनानी, ला. सुरेश सहलोत, ला. मनोहर वासवानी, ला. हीरानंद लालवानी, ला. डॉ. हरिओम तुरकिया, ला. आलोक सोनी, ला. दिलीप सोनी, ला. रमेश तोतला, ला. श्याम सुन्दर अग्रवाल, ला. शिवनारायण धुप्पड़, ला. राजेश बहरानी, ला. संजय शारदा, ला. धर्मेंद्र मारू, ला. दिलीप कुदाल, ला. मोहसिन अहमद, ला. गोपाल पंचोली, ला. प्रहलाद दशोरा, ला. रवि दशोरा, ला. विक्रमादित्य खेरोदिया, ला. कुलदीप प्रजापत, ला. दीपक खटोड़, ला. दीपक सोनी, ला अभिषेक सोनी. ला. महेश गोयल, ला. नितेश अग्रवाल, ला. विकास मूंदड़ा, ला. सत्यप्रकाश जेथलिया, ला. कैलाश लड्ढा, अंतरिक्ष साहू सहित गोविंद लाल सोनी के परिजन उपस्थित रहे।

Next Story