यूरिया वितरण में अनियमितिता पर 2 अनुज्ञापत्र निलंबित

यूरिया वितरण में अनियमितिता पर 2 अनुज्ञापत्र निलंबित
X

चित्तौड़गढ़. | जिला कलक्टर महोदय के निर्देशन में महूड़ा फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 महूड़ा एवं नंगा खेड़ी फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 नंगाखेड़ी द्वारा यूरिया वितरण में अनियमितिता की शिकायत पर डॉ0 शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), मुकेश कुमार धाकड़, सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय), गोपाल लाल शर्मा कृषि अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण महूड़ा फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 महूड़ा का प्रतिष्ठान बंद पाया गया। मौके पर फर्म के प्रतिनिधि राधेश्याम से दुरभाष पर वार्ता करने पर उसने अपने को उदयपुर होना बताया जिस पर उसे तुरन्त उर्वरक अनुज्ञापत्र से संबंधित समस्त दस्तावेज सहित कार्यालय में उपस्थित होने हेतु पाबंध किया गया तथा समीप ही स्थित नंगा खेड़ी फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 नंगाखेड़ी के प्रतिनिधि शिवनारायण को भी समस्त रिकॉर्ड के साथ कार्यालय में उपस्थित होने हेतु पाबंध किया गया।

दोनों के अनुज्ञापत्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण दौरान उर्वरक स्टॉक रजिस्टर प्रमाणित नहीं था, उर्वरक मूल्य सूची एवं स्टॉक स्थिति प्रदर्शित नहीं पायी गयी, भौतिक स्टॉक का पोस मशीन से मिलान नहीं पाया गया, यूरिया अनुज्ञापत्र में सम्मिलित नहीं था जिसके कारण उर्वरक निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा द्वारा उक्त दोनों फर्मो के अनुज्ञापत्र निलम्बन की अनुशंषा के आधार पर अग्रिम आदेशों तक महूड़ा फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 महूड़ा एवं नंगा खेड़ी फार्मर प्रेड्यूसर कम्पनी लि0 नंगाखेड़ी के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर उक्त कमियों पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिवस में जवाब मांगा गाया है।

Next Story