21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर मीरा महोत्सव
चित्तौड़गढ़ । संगीत नाटक अकादमी - नई दिल्ली, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से संत मीराबाई की 525 वीं जयंती के उपलक्ष में 21 से 23 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ किले पर स्थित फतेह प्रकाश महल में मीरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के लोक कलाकार मीराबाई से संबंधित अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
मीरा महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर, शनिवार को सायं 6: 00 बजे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुख्य आतिथ्य में होगा। शनिवार को ए हरिहरन सुगम संगीत, सुमित्रा गुहा वीर मीरा : द म्यूजिकल डांस ड्रामा एवं रमाशंकर और पामेला जैन भजन प्रस्तुत करेंगे।
22 दिसंबर, रविवार को प्रातः 11:00 संत मीराबाई के संगीत और साहित्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें सत्यनारायण समदानी, माधव हाड़ा और शिव सिंह सारंगदेवोत शिरकत करेंगे। शाम को अनुज मिश्रा और साथी कलाकार द्वारा कथक, दयाराम भांड द्वारा भजन, शेखर सेन एवं साथी कलाकारों द्वारा भजन और लता सिंह मुंशी के द्वारा भरतनाट्यम प्रस्तुत किए जाएंगे।
आखिरी दिन 23 दिसंबर को सुरेश वाडेकर द्वारा भजन, पंडित जयकिशन महाराज द्वारा कथक और रामचंद्र पुलावर द्वारा छाया पुतुल प्रस्तुतियां दी जाएगी।
प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
मीरा महोत्सव के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन और संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ संध्या पुरेचा ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रमों की जानकारी दी। संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष ने कहा कि मीराबाई और चित्तौड़ का एक दूसरे से गहरा नाता है। मीराबाई के काव्य, भजन, लेखन ने भारतीय संस्कृति का अनूठा आयाम प्रस्तुत किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मीराबाई की 525 वीं जयंती को उत्साह और उल्लास के साथ बनाने का आह्वान किया था। युवाओं को मीराबाई से जोड़ने के लिए संगीत नाटक अकादमी मीराबाई से संबंधित महोत्सव, व्याख्यान, प्रदर्शनी, कार्यशाला सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि मीरा महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी प्रस्तुति का मौका दिया जाएगा। प्रशासन चित्तौड़गढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिले इस हेतु लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी बीनू देवल सहित संगीत नाटक अकादमी के अधिकारी उपस्थित रहे।