प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25वीं वर्षगांठ: जिले में 1664 किलोमीटर सड़कें और 2 पुल बने, 323 बसावटों को जोड़ा गया

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 25वीं वर्षगांठ: जिले में 1664 किलोमीटर सड़कें और 2 पुल बने, 323 बसावटों को जोड़ा गया
X


चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में ग्रामीण संपर्कता के क्षेत्र में हुई उपलब्धियों को रेखांकित किया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत प्रदेशभर में बीते 25 वर्षों में लगभग 75 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर 15,983 बसावटों एवं गांवों को ऑल वेदर पक्की सड़कों से जोड़ा गया है।

चित्तौड़गढ़ जिले में लगभग 375.67 करोड़ रुपये की लागत से 1664.02 किलोमीटर लंबाई की सड़कों एवं 2 पुलों का निर्माण कर 323 बसावटों को ऑल वेदर पक्की सड़कों से जोड़ा गया है। इस योजना के माध्यम से जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि 25 दिसंबर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की गई थी। योजना का उद्देश्य देश के उन गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ना था जो अब तक मुख्यधारा से कटे हुए थे। बीते 25 वर्षों में यह योजना ग्रामीण विकास की रीढ़ बनकर उभरी है।

योजना के प्रथम चरण में जिले में लगभग 224.08 करोड़ रुपये की लागत से 798.12 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण कर 327 बसावटों को ऑल वेदर पक्की सड़कों से जोड़ा गया, साथ ही 475.35 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य भी किया गया। द्वितीय चरण में 30.27 करोड़ रुपये की लागत से 135.30 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया। तृतीय चरण में अब तक 121.02 करोड़ रुपये की लागत से 33 सड़कों के अंतर्गत 255.25 किलोमीटर लंबाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध हुई है। “देश का कोई भी गांव पक्की सड़क से वंचित न रहे” की भावना के साथ प्रारंभ की गई इस योजना से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं बाजारों तक ग्रामीणों की पहुंच सुलभ हुई है। बेहतर आवागमन सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास को नई दिशा मिली है, जिससे ग्रामीण जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

Next Story