26 नवम्बर संविधान दिवस

चित्तौड़गढ़ । एससी एसटी महासभा चित्तौडगढ के तत्वाधान में आगामी 26 नवम्बर संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर संविधान दिवस मनाने पर चर्चा एवं वैचारिक संगोष्ठी कार्यक्रम की रूपरेखा व तैयारी के संबंध मे आगामी दिनांक 8 नवम्बर 2025 शनिवार को दोपहर 3 बजे से कलेक्ट्रेट पार्क में रखी जाएगी।

संयोजक रामेश्वर बैरवा व रतनदेव मोहिल (रेगर) ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध मे एससी एसटी महासभा के सभी संरक्षक , संयोजक , पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श करने के बाद कार्यक्रम को मनाने को लेकर सभी ने सहमति व्यक्त की। तथा आगामी बैठक की सूचना गोपाल सालवी (सुरजना) एडवोकेट, सुनिल रजक एडवोकेट, चमनलाल मीणा एडवोकेट, ने दी।

इस बैठक में एससी एसटी समाजों के सभी जिलाध्यक्ष एवं सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण इस बैठक मे मौजुद रहेगे।

Next Story