मेवाड़ के कृष्णधाम सांवलिया जी में दान पेटियों से निकले 27 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपए

⊕ पहले राउंड में ही निकले 12 करोड़ से ज्यादा,
⊕अमावस्या और वीकेंड पर रोकने पड़ी काउंटिंग
मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया जी मंदिर में सोमवार को दान पेटियों की तीसरे राउंड की गिनती पूरी की गई। इस तीसरे चरण में 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए की राशि मिली। इससे पहले दो राउंड की गिनती पूरी हो चुकी थी और तीनों राउंड को मिलाकर मंदिर को इस बार कुल 27 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपए की प्राप्ति हुई है। मंदिर मंडल के अनुसार अगली गिनती मंगलवार को की जाएगी, जबकि सोने और चांदी का तौल अंतिम दिन किया जाएगा।
पहला राउंड इस बार सबसे अधिक धनराशि वाला रहा। मंदिर का भंडार 19 नवंबर को खोला गया था और उसी दिन पहले राउंड की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपए निकले। इतनी बड़ी राशि मिलने से मंदिर प्रशासन और श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल बन गया।
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी के अनुसार 20 नवंबर को अमावस्या होने के कारण काउंटिंग नहीं की गई। अमावस्या के दिन भीड़ अधिक रहती है, इसलिए व्यवस्थाओं में सभी को लगाया जाता है। इसके बाद 21 नवंबर को दूसरे राउंड की गणना की गई, जिसमें 8 करोड़ 54 लाख रुपए मिले। शनिवार और रविवार को भीड़ अधिक होने के कारण काउंटिंग रोक दी गई।
सोमवार की सुबह राजभोग आरती के बाद तीसरे राउंड की गिनती शुरू हुई। अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में पूरे दिन गणना का कार्य चलता रहा। शाम तक तीसरे राउंड के पूरे होते ही 7 करोड़ 8 लाख 80 हजार रुपए की राशि सामने आई, जिससे इस बार दान की कुल राशि रिकॉर्ड के करीब पहुंच गई।
