35 क्विंटल अफीम डोडाचूरा तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार

चित्तौडग़ढ़ / बिजयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक के तहत 35 क्विंटल डोडा-चूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपये के ईनामी आरोपित अर्जुनपुरा निवासी रतनलाल 25 पुत्र चुन्नीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाईअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडग़ढ़ सरिता सिंह और वृताधिकारी ग्रामीण शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में एएसआई प्रेमगिरी,सतीश, हेमराज और भागीरथ की टीम गठित ने की।
थाना प्रभारी चुंडावत ने बताया कि 17 जुलाई 2023 को पुलिस थाना सायला, जालोर ने टैंकर / बल्कर से कुल 35 क्विंटल 42 किलो 450 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर मामला दर्ज किया था। आरोपीगण बल्कर / टैंकर में अफीम डोडाचूरा भरकर तस्करी करते थे। इस मामले में नारायणलाल पुत्र हेमराज गुर्जर, रतनलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर, रतनलाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर, प्रहलाद पुत्र भंवरलाल गुर्जर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं आरोपी रतनलाल पकड़े जाने के बाद से फरार था और छुपा फिर रहा था। इस आरोपित रतन लाल को गिरफ्तार कर जालोर जिले के सायला पुलिस को सूचना दी और आरोपी को सुपुर्द किया गया।
