हिन्दुस्तान ज़िंक रामपुरा आगुचा माइंस में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू

हिन्दुस्तान ज़िंक रामपुरा आगुचा माइंस में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह शुरू
X

हिन्दुस्तान ज़िंक की रामपुरा आगुचा माइंस में खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर क्षेत्र-1 व 2 के तत्वावधान में 39वां खान सुरक्षा सप्ताह सुरक्षित कार्य की शपथ और सुरक्षा ध्वज फहरा कर शुरू किया गया। इस वर्ष सुरक्षा सप्ताह का थीम *सुरक्षित कार्यस्थल–विकसित भारत* रखा गया है

सुरक्षा जागरूकता के रंग में रंगा माइंस परिसर

रामपुरा आगुचा माइंस परिसर सुरक्षा जागरूकता के माहौल से सराबोर रहा। आईबीयू सीईओ राममुरारी ने ध्वजारोहण कर सुरक्षा प्रतिबद्धता का संदेश दिया। ध्वज फहराते ही पूरा परिसर सुरक्षा नारों से गूंज उठा। अपने संदेश में राममुरारी ने कहा कि रामपुरा आगुचा माइंस ने सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं के पालन से खनन क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। आने वाले वर्षों में इन मानकों को और ऊंचा उठाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित कार्यस्थल प्रदान करने पर बल दिया।

सुरक्षा शपथ और जागरूकता का संकल्प

ध्वजारोहण के बाद खनन एजेंट विकेश चित्तौडा ने श्रमिकों को सुरक्षा शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियम किसी औपचारिकता नहीं, बल्कि हर श्रमिक और उसके परिवार की जिम्मेदारी हैं। खनन प्रबंधक बसंत किशोर महंता ने भी कार्यकर्ताओं को सुरक्षित, स्वच्छ और अनुशासित कार्यस्थल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। आगुचा माइंस मजदूर संघ के महामंत्री एम.के. सोनी ने कार्यस्थल पर सतर्कता, अनुशासन और सुरक्षा उपकरणों के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। सभी ने स्वच्छता, हाउसकीपिंग, मशीनों की नियमित देखरेख और सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

विभिन्न कार्यक्रमों से बढ़ेगी सुरक्षा जागरूकता

सुरक्षा सप्ताह के दौरान कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा प्रदर्शनी, प्रतियोगिताएं, आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल और चिकित्सा जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे। सभी ने दुर्घटना-मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने और सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Tags

Next Story