चित्तौड़गढ़ में 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और 0.188 किलोग्राम अवैध एमडी बरामद

चित्तौड़गढ़ में 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और 0.188 किलोग्राम अवैध एमडी बरामद
X

चित्तौड़गढ़ में 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और 0.188 किलोग्राम अवैध एमडी बरामदचित्तौड़गढ़ में 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और 0.188 किलोग्राम अवैध एमडी बरामद

चित्तौड़गढ़ में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) ने 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम और 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन ड्रग बरामद की है ।

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि गत 10 मई को चित्तौड़गढ़ जिले के उदपुरा गांव में एक बाड़े में अवैध अफीम छिपा कर रखने की एक विशेष सूचना मिलने के बाद सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने एक खुले बाड़े पर छापा मारकर घास के ढेर में छिपाई गई 4.850 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। सीबीएन चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर एक होटल के पास अवैध मेफेड्रोन ड्रग पहुंचाने की सूचना पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों एक व्यक्ति को रोका और उससे पूछताछ करने के बाद उससे 0.188 किलोग्राम अवैध मेफेड्रोन ड्रग (एमडी) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया ।विस्तृत

Next Story