493 साल बाद चित्तौड़गढ़ के दुर्ग पर राजतिलक की परंपरा आयोजित होगी

493 साल बाद चित्तौड़गढ़ के दुर्ग पर राजतिलक की परंपरा आयोजित होगी
X

चित्तौड़गढ़ (राजेश जोशी) चित्तौड़गढ़ में 493 साल बाद चित्तौड़गढ़ के दुर्ग पर राजतिलक की परंपरा आयोजित होगी। 25 नवंबर को मेवाड़ के गादी पर विश्वराज का राज तिलक किया जाएगा. मेवाड़ के गादी पर महाराणा महेंद्र सिंह विराजे थे । उनके निधन के बाद यह परंपरा लंबे समय बाद चित्तौड़गढ़ में निभाई जाएगी । महाराणा विक्रमादित्य 15 31 के बाद उदयपुर में राजतिलक की परंपरा आयोजित हो रही थी। 55 वर्षीय विश्व राज का दुर्ग फतेह प्रकाश महल प्रांगण में राज तिलक आयोजित होगा । इसको लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है। सलूंबर के देवव्रत करेंगे राजतिलक एकलिंग नाथ के दर्शन से होगा शोक का अंत तथा पगड़ी की रस्म की जाएगी इसके साथ ही राजपूत समाज को नया महाराणा मिलेगा । इस आयोजन में मेवाड़ क्षेत्र के साथ ही देश के कई ठिकानों के राज परिवार के सदस्यों के साथ ही राजपूत समाज के लोग एकत्रित होंगे । विश्वराज सिंह नाथद्वारा से भाजपा से विधायक हैं तो उनकी पत्नी सांसद है।

Next Story