बाबा रामदेव जी मंदिर पर 5 दिवसीय मेले का हुआ समापन

चितौड़गढ़ 6 सितम्बर। चित्तौडगढ वार्ड नं. 19 मीठाराम जी का खेडा प्रतापनगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव जी मंदिर पर 5 दिवसीय मेले का हुआ समापन। इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयेाजित हुए। भादवी बीज पर लोकदेवता बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर मंदिर पर समस्त मीठाराम जी का खेडा वासीयों मंदिर पर ध्वजा चढाई एवं बाबा रामदेव जी की जीवनी को याद किया। संगीतमय भजन संध्या आयोजित हुई पश्चात आरती कर मंदिर पूजारी सुरजमल जोनवाल ने प्रसाद वितरण किया।
समाज सेवक पुखराज बैरवा ने बताया कि मुख्य अतिथी नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, भगवानलाल जोनवाल, घीसुलाल गोयल, छितरमल बडोदिया, मोहनलाल रेगर, अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद विजय चौहान, जगदीश लोदवाल, भंवरलाल बडगोती, सुरजमल बोहरा, मांगीलाल जोनवाल, एवं मोहल्लेवासी आनंदीलाल बैरवा देवीलाल बैरवा, राजकुमार मिमरोट, सुनिल बैरवा, रामलाल रेगर, बंशीलाल रेगर, शंकरलाल रेगर, मोहनीबाई बैरवा, बरजी, शांति, घीसी, उदी, रंजना, तारा, पिकी, बदामी बैरवा आदि ने अतिथि का स्वागत किया।