51 हज़ार रुपए इनाम की घोषणा के साथ कोचिंग शिविर संपन्न
चित्तौडग़ढ़ । असरा वेलफेयर सोसायटी की ओर से कक्षा 10 के लगभग 130 विद्यार्थीयों के लिए एक दिवसीय कोचिंग शिविर आयोजित किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक़ नूरी ने बताया कि सोसायटी की ओर से आज रविवार को बूंदी रोड स्थित ग़ैबी पीर दरगाह हाल मे कक्षा 10 वीं के विद्यार्थीयो के लिए एक दिवसीय कोचिंग शिविर एवं प्रशन बैंक बुक तकसीम करने का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस शिविर मे चित्तौडगढ, गंगरार, सगवाडीया, चंदेरिया और बस्सी, नगरी के लगभग 17 स्कूलों के 130 विद्यार्थियो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कोचिंग शिविर मे अंग्रेजी के शिक्षक फजलुरहमान ने अंग्रेजी मे परीक्षा मे अच्छे अंक लाने के तरीके बताये। बोर्ड के पेपर पेटर्न की जानकारी दी और महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे मे विद्यार्थियो को सिखाया। रसायनशास्त्र के व्याख्याता अमजद खान सर ने विज्ञान , एवं सामाजिक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे मे बताते हुए परीक्षायोगी सामग्री वितरित करते हुए पेपर पेर्टन के बारे मे विस्तार से बताया। गणित के वरिष्ठ अध्यापक सुशील गौड़ ने विद्यार्थियों को गणित में महत्वपूर्ण सूत्र और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की जानकारी दी। हिंदी व्यख्याता माणिक सोनी ने छात्रो का मार्ग दर्शन किया, चार घंटे चले इस कोचिंग शिविर मे सोसायटी के सदस्यो के अलावा अतिथि एम् एम् शेख,अब्दुल लतीफ़ रफ़ीक खान साहब पूर्व डीएफओे लियाक़त अली सोरगर, हाजी रमजान शरीफ छीपा, कमरुद्दीन कुरैशी ने सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन देते हुए किताबे वितरित की। इस अवसर पर चित्तौड़ शहर में अगले वर्ष कक्षा 10 वीं राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थी को हज्जन हलीमा एजुकेशन सोसायटी की और से 51 हज़ार रुपए इनाम दिए जाएंगे।
कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद सिद्विक नूरी ने किया। समस्त छात्र छात्राओ ने अच्छे अंक लाकर परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर उज्जवल भविष्य बनाने का प्रण लिया।