कच्ची बस्ती स्कूल के 53 बच्चों को मिली सर्दी की वर्दी

X
By - मदन लाल वैष्णव |13 Dec 2025 1:04 PM IST
चित्तौड़गढ । सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘सर्दी की वर्दी अभियान’ के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कच्छी बस्ती के 53 बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरित किए गए।
विद्यालय के संस्था प्रधान कालूराम खटीक ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत मिलती है और उनमें पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ता है। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर सर्दी की वर्दी अभियान के संस्थापक गणेश उनियारा सहित ललिता दायमा, प्रियंका बार्बर एवं प्रकाश खंडारा उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
