निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 558 रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 558 रोगी ऑपरेशन के लिए चयनित
X

निंबाहेड़ा, हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि.के तत्वावधान में तथा भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर जनसेवा और मानवीय सरोकारों की एक सशक्त मिसाल बनकर उभरा है। शिविर में लगातार दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में नेत्र रोगी उपचार हेतु पहुंचे।

यह शिविर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र, पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय हरीश आंजना, मातु स्वर्गीय गोपीबाई आंजना,पिता स्वर्गीय भेरूलाल आंजना एवं बहिन स्वर्गीय कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर के दूसरे दिन ओपीडी का शुभारंभ छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना तथा चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, राजस्थान जयपुर की शिविर प्रभारी अधिकारी पूनम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के पहले एवं दूसरे दिन अर्थात 25 एवं 26 दिसम्बर को कुल 2487 से अधिक नेत्र रोगियों ने पंजीयन करवाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। इनमें पहले दिन 1505 तथा दूसरे दिन 982 मरीजों की नेत्र जांच की गई। विस्तृत जांच के उपरांत कुल 558 नेत्र रोगियों को नेत्र ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया है, जिनके ऑपरेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि. के सचिव डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि इस विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार, आंजना युवा शक्ति, निंबाहेड़ा व छोटी सादड़ी के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, नेत्र विशेषज्ञों एवं नर्सिंग कर्मियों द्वारा समर्पित भाव से सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। शिविर में रोगियों को निःशुल्क जांच, दवाइयां, ऑपरेशन, लेंस, भोजन एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे दूर-दराज़ के ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों को राहत मिल रही है। क्षेत्रवासियों ने हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी बताया।

Next Story