63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया

चित्तौड़गढ़,। गृह रक्षा विभाग का 63वां गृह रक्षा स्थापना दिवस जिले में उत्साहपूर्वक एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, चित्तौड़गढ़ में कमाण्डेन्ट रवि सिंह ने प्रातः ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
स्थापना दिवस सप्ताह के दौरान 6 दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत “करो योग-रहो निरोग” योगाभ्यास, रस्सा-कस्सी, भाला फेंक, गोला फेंक, वाहन जागरूकता रैली, और स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई सहित कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। सभी कार्यक्रमों में गृह रक्षकों और स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी की।
कमांडेंट रवि सिंह ने प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि गृह रक्षा विभाग सदैव “निष्काम सेवा” की भावना से कार्य करता है। उन्होंने केन्द्र एवं उपकेन्द्रों के स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आने वाले जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर रवि सिंह द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी, तथा महानिदेशक एवं महासमादेष्टा मालिनी अग्रवाल के शुभकामना संदेशों का वाचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 42 स्वयंसेवकों एवं 2 कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंजु कंवर, प्रभारी प्रशिक्षण, आशा राजपूत, राधेश्याम नागदा (कनिष्ठ सहायक), ऑनरेरी कम्पनी कमाण्डर राधाकिशन तेली, कमलेश तेली, राजेन्द्र कुमार, बाबूलाल शर्मा, वर्दीधारी स्टाफ तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सिविल डिफेंस ने भी मनाया 63वां स्थापना दिवस
कलक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अ.) रामचंद्र खटीक की अध्यक्षता में 63वां सिविल डिफेंस स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सिविल डिफेंस टीम द्वारा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विवेक व्यास, मोनिका खाब्या, कैलाश वैष्णव सहित सिविल डिफेंस टीम मौजूद रही।
