संत शिरोमणी रविदास महाराज की 649वीं जयन्ती समारोह

By - vijay |16 Jan 2026 2:45 PM IST
चित्तौडगढ । संत शिरोमणी रविदास महाराज की 649वीं जयन्ती समारोह दिनांक 1 फरवरी 2026 रविवार को स्थान रविदास महाराज का पेनोरमा मोहरमगरी घटियावली रोड चित्तौडगढ पर आयोजित किया जायेगा। उक्त निर्णय दिनांक 11 जनवरी 2026 रविवार को अंतरंिसंह मौर्य की अध्यक्षता में मेवाड रेगर समाज सेवा समिति चितौडगढ की कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पारित कर उक्त समारोह आयोजन करने का निर्णय किया गया।
कार्यक्रम
प्रातः10 बजे से संत रविदास महाराज को माल्यार्पण
प्रातः11 बजे से विशिष्ठ अतिथि, निमंत्रित मेहमानों का एवं संतो का स्वागत
प्रातः12 बजे आध्यात्मिक सत्संग
दोपहर 1 बजे महाप्रसादी आयोजन
सांय 4 बजे महाआरती का आयोजन
अतः समस्त नागरिक बन्धुओ/नवयुवकों व धर्मप्रेमियों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर उक्त कार्यक्रम की शोभा बढावे।
Tags
Next Story
