68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न
निम्बाहेड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा में आयोजित 17 से 19 आयु वर्ग छात्र एवं छात्रा की 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह की अध्यक्षता विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका श्रीमति ललिता गाजरे ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंस प्रधान बगदीराम धाकड़, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, पार्षद मयंक अग्रवाल, युवा उद्यमी एवं समाजसेवी नदीम अंजुम मंचासीन रहे।
समापन समारोह के आरम्भ में अतिथियों आयोजकों के द्वारा उपरना ओढ़ाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए उप प्रधानाध्यापिका ललिता गाजरे ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों के करीब 700 खिलाडियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया। उप प्रधानाध्यापिका गाजरे ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवलखा ने कहा कि प्रतियोगिताओं में कोई विजयी होता है, तो कोई पराजय होता है, लेकिन जो अपनी पराजय को स्वीकार कर उससे सिख लेकर आगे बढऩे की ओर कदम बढ़ाता है, वहीं जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। खेल को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए।
समारोह के समापन पर अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरूस्कार वितरित किए। अंत में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नवलखा ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की, ततपश्चात अतिथियों ने ध्वज उतारकर खेल प्रतियोगिता का समापन किया।
इस अवसर पर समाजसेवी महेश गोयल, पूर्व पार्षद रेखा रानी तिवारी, पेंशनर समाज के मानमल शर्मा, शिक्षाविद अरविंद मूंदड़ा, भाजपा महिला नगर मंत्री शिल्पा जैन, लोकेश अग्रवाल सहित अध्यापक गण, विद्यालय स्टाफ, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।