69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता : खेल निष्पक्षता, सुरक्षा और समन्वय पर फोकस

चित्तौड़गढ़। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता के द्वारा आयोजन व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में आयोजन को निष्पक्ष, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने, विभिन्न समितियों के आपसी समन्वय, समयबद्ध बजट जारी करने तथा प्रभावी प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि रखते हुए राजस्थान की पारंपरिक अतिथि-सत्कार संस्कृति के साथ एक सकारात्मक राष्ट्रीय संदेश देशभर में जाए।
चितौड़गढ़ जिले में पहली बार प्रतिष्ठित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) 5 से 10 जनवरी तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारोली (रोलाहेड़ा) के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों एवं 7 विभिन्न बोर्डों की कुल 86 विद्यालयी टीमें भाग लेंगी। आयोजन में लगभग 1800 खिलाड़ी एवं अधिकारी सहभागिता करेंगे, जो इसकी राष्ट्रीय स्तर की व्यापकता को दर्शाता है।
यह आयोजन न केवल उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, बल्कि जीत-पराजय से परे खेल भावना, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश भी देगा। आयोजन समिति जिले के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अनुभव और सहयोग से प्रतियोगिता को और अधिक प्रेरणादायी स्वरूप देने की तैयारी में है । आयोजकों ने उम्मीद जताई कि प्रभावी आयोजन एवं व्यापक सहभागिता के माध्यम से चित्तौड़गढ़ की खेल, सांस्कृतिक और आतिथ्य परंपरा की विशिष्ट पहचान देशभर में स्थापित होने की उम्मीद है।
समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता, जगदीश विजय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा, शिक्षा मंत्री के निजी सहायक विकास कुमार सहित शिक्षा विभाग एवं आयोजन से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने समन्वित एवं स्वस्फूर्त रूप से कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शाशि सूर्यप्रकाश गर्ग ने किया।
