75वें संविधान दिवस के अवसर पर होंगे विविध आयोजन

चित्तौड़गढ़ । 75वें संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवंबर मंगलवार को जन जागरूकता वाहन रैली, संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्री चैराहे पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार गोयल करेंगे। यह रैली कलेक्ट्री चैराहे से प्रारम्भ होकर सुभाष चैंक, गांधीनगर, भील बस्ती, चित्तौडी, खेरी, घटियावली, गढवाडा, धराणा, बृसिंह गुढा, उदपुरा, नल्दा, केसरपुरा, केलझर खेडा, नेतावलगढ पाछली, एराल, भेरूसिंह जी का खेडा, सुरजपोल इत्यादि गांवों एवं शहर के मुख्य मार्गो से गुजरती हुई चित्तौडगढ पहुंचेगी। इस रेैली में संवैधानिक अधिकार और सम्मानजनक जीवन के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं संविधान के बारे में पेम्पलेट इत्यादि के माध्यम जानकारी साझा की जायेगी।

इसके पश्चात प्रातः 11.30 बजे घटियावली के रा.उ.मा.वि. प्रागण में संविधान जागरूकता सभा व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यहां पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा संविधान निर्माण से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस अवसर पर अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य वैज्ञानिक एवं प्रयास सलाहकार डाॅ. नरेन्द्र गुप्ता, आधारशिला शिक्षण शिविर अमरपुरा की बालिकाएं, उदपुरा, घटियावली, नेतावलगढ पाछली, मानपुरा (सुरजपोल) एवं एराल ग्राम पंचायत के 20 गांवों के युवा महिला-पुरूषों सहित अनेक प्रबुद्वजन एवं प्रयास। संस्था के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Next Story