सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

सुशासन सप्ताह के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
X



चित्तौड़गढ़,।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंगलवार को जिला परिषद सभागार में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी श्री सुनील कुमार झा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि झा ने सुशासन सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सुशासन की अवधारणा, प्रशासनिक पारदर्शिता, जवाबदेही तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने अधिकारियों को नागरिक-केंद्रित प्रशासन को और अधिक सशक्त एवं संवेदनशील बनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन सप्ताह की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता जिला परिषद सीईओ विनय पाठक ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित द्वारा किया गया।

Next Story