राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के तहत भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन, भजनों से गूंज उठा पंडाल

चित्तौड़गढ़ । राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के अंतर्गत आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायक हेमंत ब्रजवासी द्वारा प्रस्तुत भक्तिमय भजनों से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत “राधे–राधे” के मधुर भजनों के साथ होते ही संपूर्ण पंडाल भक्तिरस से सराबोर हो गया और सैकड़ों श्रद्धालु भजनों की धुनों पर झूम उठे।
सांस्कृतिक संध्या के दौरान “काली कमली वाले”, “दीवाना राधे का” सहित अनेक लोकप्रिय एवं भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। हेमंत ब्रजवासी की सुमधुर आवाज़ और भक्तिपूर्ण गायन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया, वहीं श्रद्धालुओं ने भजनों पर तालियां बजाकर कलाकार का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांवरिया मंदिर मंडल के अध्यक्ष जानकी दास वैष्णव उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद सी.पी. जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, यूआईटी सचिव कैलाश चंद्र गुर्जर, अंशुल आमेरिया, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, रघु शर्मा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या में हजारों की संख्या में आमजन ने सहभागिता करते हुए भजनों का आनंद लिया।
तुर्रा कलंगी कार्यक्रम 25 को
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के अंतर्गत 25 दिसंबर को मेवाड़ का प्रसिद्ध तुर्रा कलंगी कार्यक्रम का आयोजन होगा।
