राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने जमकर की खरीदारी

राष्ट्रीय स्वदेशी मेले में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने जमकर की खरीदारी
X


चित्तौड़गढ़, । चित्तौड़गढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव को लेकर आमजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को मेले में शहरवासियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की।

मेले में विभिन्न राज्यों से आए कारीगरों एवं स्वदेशी उत्पाद विक्रेताओं की दुकानों पर दिनभर भारी भीड़ बनी रही। हस्तशिल्प, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, आयुर्वेदिक उत्पाद, खान-पान सामग्री सहित अन्य स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। दुकानदारों में भी अच्छी बिक्री को लेकर खासा उत्साह नजर आया।

मेले का अवलोकन करने जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, जिला परिषद सीईओ, एडीएम रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बिनु देवल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी खरीदारी की

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं, जिससे आयोजन स्थल पर उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में यह मेला आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Next Story