सिद्धबली हनुमान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

सिद्धबली हनुमान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
X

भीलवाड़ा स्थानीय देवादास की बगीची स्थित श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन आज भक्ति और संतों के आशीर्वाद का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन समिति के प्रदीप चौधरी ने बताया कि मेवाड़ महामंडलेश्वर महाराज अनुज दास जी महाराज (मुंगाना धाम) के मुख से कथा का श्रवण करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी से भगवान की लीलाओं का वर्णन कर पांडाल में मौजूद हर श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विशिष्ट संतों का मिला पावन सानिध्य

कथा के दौरान आज अयोध्या से विशेष रूप से पधारे जगतगुरु रामानंद के वंशानुगत महाराज आचार्य रामानंद दास का सानिध्य प्राप्त हुआ। उनके साथ महंत श्री संत दास त्यागी, महंत राम सागर दास ,महंत आशुतोष दास , महंत जमाना दास और संत जागेश्वर दास भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी पूज्य संतों का भव्य अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भव्य नंदोत्सव और श्रीनाथ जी की मनमोहक झांकी

रात्रि सत्र में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी नंदोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आराध्य इवेंट अजय सोनी द्वारा सजाई गई भगवान श्रीनाथ जी की अलौकिक झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। भजन गायक दिवांशु जी महाराज के भजनों पर पूरा पांडाल झूम उठा। 'नंद घे आनंद भयो' के जयकारों के बीच खिलौने और माखन-मिश्री का प्रसाद बांटा गया।

समिति ने संभाली व्यवस्थाएं

आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा, ओमकार माली, सुशील सिसोदिया, सतीश वैष्णव, बख़्शु जाट, अजय सोनी, विकास कोठारी सहित सभी सदस्यों ने समर्पित भाव से व्यवस्थाएं संभालीं।

समिति के अध्यक्ष कैलाश मूंदड़ा ने बताया कि सिद्धबली हनुमान मंदिर में हो रहे इस भव्य आयोजन में शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने आगामी दिनों के प्रसंगों हेतु भी सभी भक्तों को सादर आमंत्रित किया है।

Next Story