मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर 19 जुलाई को निंबाहेड़ा में होगी अधिकारियों की बैठक



चित्तौड़गढ़, । राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री की 23 जुलाई को प्रस्तावित निंबाहेड़ा यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा एवं समन्वय हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे निंबाहेड़ा की पंचायत समिति सभागार में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं निंबाहेड़ा ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं, विकास परियोजनाओं, कार्यक्रमों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट (Progress Report) के साथ अनिवार्य रूप से बैठक में भाग लें।

Tags

Next Story