राजस्थान नाथ समाज के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव को लेकर मीटिंग का हुआ आयोजन

चित्तौडगढ । शिव नाथ योगी सेंथी ने बताया कि आगामी 28 दिसम्बर को राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव होने वाले है इस संदर्भ में नाथ की बगीची गाँधीनगर चित्तौड़गढ़ में मीटिंग का आयोजन हुआ।
जिसमें भीलवाड़ा उप महापौर राम नाथ योगी चुनाव सह संयोजक नारायण नाथ सतना हिंगलाजमाता कमेटी अध्यक्ष ईश्वर नाथ योगी, राजस्थान नाथ समाज प्रवक्ता दुर्गानाथ, रमेश नाथ योगी पूर्व सभापति नगर परिषद चितौड़गढ़ अतिथि के रूप में पधारे’एवं चुनाव संयोजक नारायण नाथ ने चुनाव प्रकिया की जानकारी नाथ समाज के जिले से पधारे पदाधिकारी पधारे उनको दी तथा चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और व्यवस्थित करवाने का आग्रह सभी समाज बंधुओं से किया
सभी अतिथियों ने सभी समाज जन से चुनाव मे अपनी भागीदारी निभाने को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की जिससे समाज में एकजुटता का परिचय हो एवं समाज के विकास कार्यों को गति मिले ,
पूर्व सभापति रमेश नाथ जी ने सभी पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया, समाज के सभी लोगों ने अपने विचार प्रकट किए और चुनाव में पूरा सहयोग देने और अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया ।
इस मीटिंग आयोजन में चित्तौड़गढ़ राजस्थान नाथ समाज जिलाध्यक्ष उदयनाथ भाटौली, गोरक्ष सेना जिलाध्यक्ष नारायण नाथ चंदेरिया, पूर्व अध्यक्ष नितेंद्र नाथ, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष मांगूनाथ जी, चराणा चोखला अध्यक्ष किशन नाथ, रामनाथ रुद, भूपेश नाथ, भेरुनाथ कांकरवा, किशन नाथ सेंथी, शिवनाथ योगी सेंथी, शैतान नाथ, सुरेश नाथ, राजूनाथ, रवींद्रनाथ, भेरुनाथ नेतावल, मदन नाथ, किशननाथ, बाबूनाथ, कैलाश नाथ,शंकरनाथ,लादू नाथ, दिनेशनाथ, मुकेशनाथ, लादूनाथ प्रभु नाथ बिलोला,नक्षत्र नाथ, एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थिति थे।
