"डिजिटल शिक्षण का नया अध्याय – ई-कंटेंट सृजन से शिक्षकों को सशक्त बनाना"

डिजिटल शिक्षण का नया अध्याय – ई-कंटेंट सृजन से शिक्षकों को सशक्त बनाना
X

चित्तौड़गढ़ डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), चित्तौड़गढ़ में 29 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक 5 दिवसीय ई-कंटेंट निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 40 चयनित शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम का उद्घाटन DIET चित्तौड़गढ़ के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पारीक द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने डिजिटल युग में शिक्षकों की तकनीकी दक्षता को समय की आवश्यकता बताया तथा ऐसे प्रशिक्षणों की महत्ता को रेखांकित किया।

प्रशिक्षण का संचालन स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) सदस्य अभिषेक चौधरी द्वारा किया गया, जिन्होंने ई-कंटेंट निर्माण से संबंधित FOSS टूल्स, वीडियो/ऑडियो एडिटिंग, प्रस्तुतीकरण कौशल, और डिजिटल पब्लिशिंग जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी। प्रशिक्षण पूर्णतः सक्रिय सहभागिता एवं प्रोजेक्ट आधारित रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वयं के ई-कंटेंट तैयार कर प्रस्तुतीकरण भी दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी राकेश सुखवाल ने सभी संभागियों को उनके समर्पण एवं नवाचार हेतु प्रेरित करते हुए डिजिटल शिक्षण को कक्षा-कक्ष में लागू करने का आह्वान किया।

यह प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों के तकनीकी कौशल में वृद्धि का माध्यम बनेगा, बल्कि यह नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक सशक्त कदम भी सिद्ध होगा

Tags

Next Story