प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
X

चित्तौड़गढ़ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2025-26 में फसल बीमा कवरेज बढ़ाने एवं प्रगति की समीक्षा हेतु कृषि विभाग में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सहित जिले के समस्त बैंकर्स उपस्थित रहे।

संयुक्त निदेशक कृषि ने सभी बैंकर्स से आह्वान किया कि फसल बीमा की अंतिम तिथि से पूर्व सभी ऋणी किसानों के खातों से प्रीमियम की शत-प्रतिशत डेबिट प्रक्रिया पूर्ण कराई जाए, ताकि कोई भी किसान योजना से वंचित न रहे। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि फसल बीमा में लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में एचडीएफसी एवं आईसीआईसीआई बैंक का सैचुरेशन प्रतिशत कम पाए जाने पर अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिए गए कि हर हाल में सभी ऋणी किसानों की बीमा पॉलिसी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकरलाल जाट, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा परेश जी. के. टॉक, सहायक निदेशक कृषि रामजस खटीक, एआईसी जिला समन्वयक किशन लाल जाट सहित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, एसबीआई, पीएनबी, आरजीबी, आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं केनरा बैंक सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बीमा कराने की अंतिम तिथि

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि किसान 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी फसलों हेतु कृषक अंश प्रीमियम 1.5 प्रतिशत एवं वाणिज्यिक फसलों हेतु 5 प्रतिशत निर्धारित है।

बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज

गैर-ऋणी कृषक – सीएससी के माध्यम से,बैंक डायरी,आधार कार्ड,बुवाई प्रमाण पत्र

बंटाईदार कृषक के

मूल निवास प्रमाण पत्र

भू-स्वामी का आधार कार्ड

स्वयं प्रमाणित दस्तावेज

फसल बीमा संबंधी जानकारी के लिए किसान कृषक रक्षक पोर्टल के टोल फ्री नंबर 14447 अथवा व्हाट्सएप नंबर 7055514447 पर संपर्क कर सकते हैं।

Next Story