कल्याणनगरी में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 23 से

कल्याणनगरी में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव 23 से
X

निंबाहेड़ा |श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के पावन अवसर आयोजित की जाने वाली श्रीमद्भागवत कथा के क्रम में इस वर्ष भी कल्याणनगरी स्थित श्री कल्लाजी वेदपीठ परिसर में दशम सोपान पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय आयोजन माघ शुक्ल वसंत पंचमी शुक्रवार 23 जनवरी से प्रारंभ होकर माघ शुक्ल एकादशी गुरुवार 29 जनवरी तक चलेगा। महोत्सव में कथा वाचक गौनंदन पं. विकास नागदा द्वारा प्रतिदिन दोपहर 12 से सायं 4 बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन श्री कल्लाजी मंदिर परिसर में किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार कथा के सातों दिनों में अलग-अलग पावन प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा। जिसके तहत 23 जनवरी शुक्रवार को कथा के प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महात्म्य एवं मंगलाचरण का वर्णन किया जाएगा। जबकि 24 को द्वितीय दिवस कुंती स्तुति एवं कपिल उपाख्यान का भावपूर्ण प्रसंग श्रोताओं को श्रवण का सुअवसर मिलेगा। वेदपीठ के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 जनवरी को तृतीय दिवस सती चरित्र, जड़भरत कथा एवं ध्रुव चरित्र का वर्णन, 26 को चतुर्थ दिवस श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य एवं उत्सवमय, वहीं को 27 को श्रीमद्भागवत कथा के दौरान पंचम दिवस श्री बाल कृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा का प्रसंग श्रद्धालुओं को भावविभोर करेगा। वहीं 28 को षष्ठम दिवस महारास लीला एवं रुक्मिणी मंगल का सुंदर वर्णन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को सप्तम दिवस एवं कथा के विश्राम दिवस पर परीक्षित मोक्ष एवं फागोत्सव के साथ पूर्णाहुति कर कथा का विश्राम किया जाएगा। आयोजन को लेकर श्री कल्लाजी मंदिर मंडल न्यास एवं श्री कल्लाजी वेदपीठ एवं शोध संस्थान, कल्याण नगरी निंबाहेड़ा ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की हैं।

Next Story