अवैध खनन के विरुद्ध 15 जनवरी तक चलेगा विशेष अभियान

चित्तौड़गढ़,। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन की प्रभावी निगरानी हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में डीओआईटी के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखंड एवं जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में अवैध खनन, अवैध बजरी परिवहन एवं पत्थर के अवैध उत्खनन की रोकथाम के लिए 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत पुलिस, खनिज एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें गठित कर सघन कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जब्ती एवं नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपखंड स्तर पर गठित निगरानी समितियों की बैठक आयोजित कर संबंधित क्षेत्रों की ड्रोन फोटोग्राफी करवाई जाए तथा अवैध खनन के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने बेगू क्षेत्र में तीन, गंगरार में एक तथा राशमी एवं कपासन सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में नाके लगाकर खनिज बजरी के अवैध निर्गमन की रोकथाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि राज्य स्तरीय इस अभियान में पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने स्थापित की जाने वाली चौकियों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
खनि अभियंता एहतेशाम सिद्दीकी ने जिले में अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों, अभियान में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में उपवन संरक्षक राहुल झांझडिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक, जिला परिवहन अधिकारी, खनि अभियंता चित्तौड़गढ़, सहायक खनि अभियंता निंबाहेड़ा उपस्थित रहे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी जुड़े।
