सिंगोला में 300 बीघा चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

चित्तौड़गढ़,। उपखंड गंगरार के ग्राम सिंगोला में चारागाह भूमि पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी। इस पर जिला कलक्टर आलोक रंजन द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उपखंड अधिकारी गंगरार पंकज बडगुजर एवं तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राजावत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत सिंगोला द्वारा पहले चरण में अतिक्रमणकर्ताओं को 7 दिवस में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने हेतु सार्वजनिक नोटिस चस्पा किए गए। इस पर कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया, जबकि शेष अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष कार्रवाई की गई।
मंगलवार को तहसील प्रशासन एवं ग्राम पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों की टीम ने मौके पर पहुँचकर तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से लगभग 300 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। शेष अतिक्रमण को भी आगामी दिनों में हटाया जाएगा।
इस कार्रवाई के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक श मिठू सिंह राजपूत, बृजेन्द्र सिंह गुर्जर, पटवारी धर्मेन्द्र यादव, समता गुजराती, सुमित्रा जाखड़, अक्षय मीणा, ग्राम सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
