घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रशासक ने ली बैठक

घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रशासक ने ली बैठक
X



चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा शहर में घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रशासक मल्होत्रा ने कचरा संग्रहण कार्य से जुड़े संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रत्येक घर से नियमित रूप से कचरा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सहायक अभियंता, स्वच्छ भारत मिशन को प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु टीम गठित करने के निर्देश भी दिए, ताकि कचरा संग्रहण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

प्रशासक विनोद मल्होत्रा ने इस अवसर पर शहर के समस्त व्यापारियों से अपील की कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से कचरा पात्र का उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि प्रतिष्ठानों पर कचरा पात्र नहीं पाए जाते हैं, तो संबंधित व्यापारियों से जुर्माना वसूला जाएगा।

बैठक में नगर परिषद आयुक्त जितेन्द्र मीणा, सहायक अभियंता सतीश चौहान सहित परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags

Next Story