राजकीय महाविद्यालय कनेरा में प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

निम्बाहेड़ा। पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक चंद कृपलानी की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा विधानसभा के कनेरा घाटा क्षेत्र में घोषित नवीन राजकीय महाविद्यालय में प्रथम सत्र इसी वर्ष 2025-26 से आरम्भ हो रहा है, इसके लिए स्नातक सेमेस्टर (बीए सेमेस्टर - I) में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो गई है।
इस संबंध में कनेरा नवीन महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के समस्त विद्यार्थियों से नवीन राजकीय महाविद्यालय कनेरा में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए सेमेस्टर-I), सत्र 2025-26 में प्रवेश से संबंधित इस महत्वपूर्ण सूचना का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने की अपील की है, जिससे कोई भी इच्छुक छात्र-छात्रा प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी के अभाव में प्रवेश से वंचित न रह जाए। महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे इस सूचना को अपने गांव, मोहल्ले, आस-पड़ोस, परिचितों तथा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से अधिक से अधिक साझा करें, ताकि योग्य अभ्यर्थियों तक समय रहते सही जानकारी पहुंच सके।
नोडल प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष व्यास ने बताया कि महाविद्यालय में हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान आदि विषयों के अध्ययन के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।