कृषि मंत्री से शिकायत के बाद बस्सी क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेता के यहां मिली खामी दिया नोटिश

कृषि मंत्री से शिकायत के बाद बस्सी क्षेत्र में कृषि आदान विक्रेता के यहां मिली खामी दिया नोटिश
X


चित्तौडग़ढ़ / कृषि मंत्री के भीलवाडा प्रवास के दौरान बस्सी के कृषकों की शिकायत प्राप्त होने पर कृषि विभाग की टीम बस्सी पहुँच कर उर्वरक विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया। सहकारी समिति में शांतिपूर्वक यूरिया वितरण कराया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कृष्णा ट्रेडर्स पालका को पोस मशीन में बैलेंस मेल नहीं होने, स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण होने से कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। इस क्रम में कृषि आदान विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि जबरदस्ती किसी भी उत्पाद व निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया वितरण ना करें, अन्यथा कृषि विभाग की टीमों द्वारा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

किसानों से अपील है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से प्रयास कर निरन्तर रैक जिले में आ रही है जिससे आगामी दिनों में यूरिया उर्वरक आपूर्ति चलती रहेगी। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा, अंशु चौधरी सहायक निदेशक कृषि, श्री गोपाल लाल धाकड कृषि अधिकारी ने निरीक्षण कर यूरिया व्यवस्था सुचारू कराई। घटियावली में भी उर्वरक व्यवस्था सुचारू कराई। इस अवसर पर किसानों ने धरती माता बचाओं की शपथ ली।

Next Story