कृषि विभाग की टीम ने किया उर्वरक विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण

कृषि विभाग की टीम ने किया उर्वरक विक्रेताओं का आकस्मिक निरीक्षण
X

चित्तौड़गढ़,। कृषि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को डूंगला क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सहायक निदेशक कृषि अंशु चौधरी एवं कृषि अधिकारी गोपाललाल शर्मा के नेतृत्व में गठित संयुक्त दल ने शर्मा फर्टिलाइजर्स, बड़ी सादड़ी (संगरिया गांव), जोशी फर्टिलाइजर्स माही खाद बीज भंडार, जरखाना मोड़ बड़ी सादड़ी, श्रीराम कृषि सेवा केंद्र तथा श्रीजी एग्रो एजेंसी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मूल्य सूची का प्रदर्शन नहीं पाया गया, स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण मिले तथा बिल बुक संधारित नहीं की गई थी। साथ ही, विक्रेताओं द्वारा पोस मशीन का भौतिक स्टॉक से मिलान नहीं किया जाना पाया गया। इन अनियमितताओं के चलते संबंधित विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक निदेशक कृषि चौधरी ने बताया कि समय पर संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यूरिया का वितरण केवल कृषि पर्यवेक्षक की उपस्थिति में तथा पोस मशीन के माध्यम से निर्धारित दर पर बिल सहित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सहायक कृषि अधिकारी हरिशंकर व्यास, कृषि पर्यवेक्षक राहुल समरिया एवं रोशनी समरिया भी उपस्थित रहे।

Next Story